देहरादून: राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता कैबिनेट मीटिंग हुई। जिसमें बजट सत्र को देहरादून में आयोजित कराने के लिए सरकार प्रस्ताव लाया गया है। मंत्रिमंडल यह स्पष्ट किया गया कि देहरादून में ही सत्र आयोजित कराना क्यों जरूरी है। इसके बाद यह प्रस्ताव विधानसभा के जरिए राज्यपाल तक पहुंचेगा। राजभवन की सहमति के बाद ही सरकार देहरादून में सत्र आयोजित करा सकेगी। मीटिंग में उत्तराखंड सरकार द्वारा करोना वायरस कोविड -19 पर नियंत्रण के लिए गए कुछ फैसलों पर भी मुहर लगी।