कोरोना वायरस से कहर के बीच देश में कोविड-19 महामारी से पांचवी मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से एक और शख्स ने दम तोड़ दिया है, जिससे देश में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है और महाराष्ट्र में यह दूसरी मौत है। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि इसके संक्रमण से बचने के लिए आज देश में जनता कर्फ्यू लागू है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के देशभर में अब तक 324 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है। अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 63 साल के एक मरीज ने बीती रात मुंबई में दम तोड़ दिया। इस मरीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित यह शख्स काफी समय से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित था। इस मरीज की मौत के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है जबकि देश में इस वायरस के संक्रमण से होने वाली ये 5वीं मौत है।