देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पर अच्छी बात यह है अभी तक भारत तीसरे स्टेज में नहीं आया है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13, 835 हो गई है। जिसमें 11616 सक्रिय हैं, 1766 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 452 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमें शिकायतें मिली हैं कि इमरजेंसी की हालत में भी कई मरीजों को अस्पतालों में इलाज से वंचित रखा गया, आज मैंने चिकित्सा अधीक्षकों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी इमरजेंसी में गैर कोरोना रोगियों को उपचार से वंचित न रखा जाए।