गाजीपुर के जंगीपुर में सब्जी लेने बाइक से निकले किन्नरों को रोकने पर हंगामा खड़ा हो गया। किन्नरों ने पहले दरोगा और सिपाही से गाली गलौज की। रोकने पर हाथापाई कर ली। इसी दौरान एक किन्नर वीडियो बनाने लगा तो एसआई ने उसका फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। फोन टूटते ही हंगामा और बढ़ा तो दरोगा-सिपाही भाग खड़े हुए। वहां से किन्नर थाने भी पहुंच गए। दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जिद पर थाने में भी हंगामा करने लगे। थानाध्यक्ष ने मोबाइल ठीक कराने और चालाना निरस्त करने का आश्वासन देकर किसी तरह किन्नरों को शांत किया। बताया जाता है कि रविवार दोपहर बिरनो के डाड़ी गांव से एक बाइक पर तीन किन्नर जंगीपुर बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। यादव मोड़ के पास ड्यूटी दे रहे थाने के एसआई अश्वनी दुबे ने तीनों को रोककर लॉकडाउन समझाया। किन्नरों के बहस करने पर गाड़ी का चालान कर दिया। इस पर किन्नरों व एसआई के बीच गाली-गलौच और नोकझोंक शुरू हो गई। मामला हाथापाई पर आ गया और एक किन्नर हाथापाई का वीडियो अपने फोन से बनाने लगा। इस पर दरोगा ने उसका फोन छीन कर पटक दिया। इससे फोन का डिस्प्ले टूट गया । इस पर किन्नरों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। किन्नरों ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी तो एसआई और सिपाही वहां से भाग खड़े हुए। किन्नरों ने अपने अन्य साथियों को भी फोन कर बुला लिया और जंगीपुर थाने पहुंच गए। वहां भी हंगामा शुरू हो गया।