कल से खुल जाएंगे बैंक्वेट हॉल और फिटनेस सेंटर, शादी-समारोह में 50 लोगों को इजाजत

उत्तरप्रदेश

कोविड की संभावित तीसरी लहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में छूट का दायरा सख्ती के साथ बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख अनलॉक-5 में अब कोर्ट व घरों से बाहर निकल कर बैंक्वेट हॉल, मैरेज हॉल, होटल में शादी करने की इजाजत होगी। फिटनेस सेंटर, जिम और योगा सेंटर भी सोमवार से दिल्ली वाले जा सकेंगे। हालांकि अंतिम यात्रा में अभी भी 20 से ज्यादा लोगों शामिल नहीं होंगे।

शनिवार को अनलॉक-5 को लेकर जारी आदेश में शादी-समारोह में 50 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस समारोह के लिए बैक्वेट हॉल, मैरेज हॉल, होटल में 50 लोगों की उपस्थिति में आयोजन करने की छूट मिल गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना समारोह स्थल में इंतजाम करने वालों की होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिम, फिटनेस सेंटर, योगा सेंटर, योगा इंस्टीट्यूट को भी खोलने की इजाजत दी जा रही है। आधी क्षमता के साथ इन सभी केंद्र भी सोमवार से खुल जाएंगे। आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। क्रिमिनल मामला दर्ज किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजेशन समेत अन्य सभी एहतियात बरतना होगा। यहां तक कि केंद्र को सील किया जा सकता है। यह निर्देश उसी इलाके में पालन किया जाएगा जहां कंटेनमेंट जोन नहीं है। कंटेनमेंट जोन में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन को फॉलो करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *