सीआईडी एक ऐसा शो था जिसने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि ये शो कई लोगों के लिए प्रेरणा बना। बच्चों से लेकर बड़े तक हर दर्शक ने इस शो को बहुत सराहा। शो के हर किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला। भारतीयों के लिए यह शो थ्रिलर और क्राइम शोज की पहली सीढ़ी थी। 1998 में शुरू हुए इस शो ने 22 सालों तक अपने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो के ऑफ एयर होने के बाद प्रशंसक काफी निराश हो गए थे। सीआईडी ने लोगों के दिलों के साथ-साथ दर्शकों के घरों में भी एक खास जगह बनाई है। 1000 से अधिक इसके एपिसोड है।
सीआईडी का हर किरदार लेता है इतनी फीस
जब टेलीविजन पर कोई सीरियल आता है तो उसके सिर्फ मुख्य कलाकारों को ही पहचान मिल पाती है, लेकिन इस शो के साथ ऐसा नहीं है। क्योंकि इस क्राइम शो ने हर किरदार को घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई। एसीपी प्रद्युमन से लेकर, दया, अभिजीत, डॉ सालुंके जैसे हर किरदार घर-घर में मशहूर हैं। ये शो इतना गजब का चला कि आज भी इस शो को याद किया जाता है और सोशल मीडिया पर इनके किरदारों पर कई मीम्स हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ये बताने वाले हैं कि घर-घर में मशहूर होने वाले इस शो के किरदार सीआईडी के लिए कितनी फीस लेते थे।