सोमवार को पोर्नोग्राफी के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। अचानक यह गिरफ्तारी नहीं हुई दरअसरल फरवरी में उनपर इस तरह का कंटेंट बनाने और प्रसारित करने के लिए केस दर्ज किया गया था। यदि कोई भी व्यक्ति भारत देश में इस तरह का कोई कृत्य करता हुआ पाया जाता है तो उसपर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है। जिसके बाद अदालत उसे निर्णय सुनाती है और सजा होती है।
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी बताती है कि अब अपने देश में पोर्न एक इंडस्ट्री का रूप लेती जा रही है। दुनियाभर की पॉर्न इंडस्ट्री करीब 100 बिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा की है। भारत में कोई पॉर्न इंडस्ट्री नहीं है लेकिन बावजूद इसके गैरकानूनी तरीके से फिल्में देखी जाती हैं।