देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी खुलेगी फूड टेस्टिंग लैब

उत्तराखण्ड

प्रदेश में मिलावट के खिलाफ अभियान को प्रभावी बनाने के लिए देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी फूड टेस्टिंग लैब खोली जाएंगी। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोबाइल फूट टेस्टिंग लैब संचालित होंगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने उच्चाधिकारियों को लैब खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए और यह त्योहारी सीजन तक सीमित न रहे।

मुख्य सचिव मंगलवार को सचिवालय में खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। यह अभियान सिर्फ त्योहारी सीजन को देखते हुए न हो, बल्कि इसे नियमित आधार पर चलाया जाए। लगातार सघन निरीक्षण अभियान के साथ ही मिलावटखोरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर उदाहरण पेश किया जाएं। इस अवसर पर सचिव अमित नेगी एवं कमिश्नर फूड सेफ्टी डॉ. पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *