उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मोदी मैजिक की दरकरार है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए भाजपा ने आज शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा रखी है। पिछले पौने दो महीने में प्रधानमंत्री तीसरी बार उत्तराखंड आएंगे, लेकिन इस बार उनका यह दौरा राजनीतिक है।
एनएसयूआई ने पीएम मौदी के दौरे का विरोध किया है। छात्राएं डीएवी पीजी कॉलेज से परेड ग्राउंड के लिए काले झंडे लेकर निकलीं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी गो बैक के नारे भी लगाए।
देहरादून के परेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। कोई मास्क पहनकर तो हाथ में झंडा लेकर रैली में पहुंचा है। लोग हाथों में कमल के फूल का बैनर और स्टीकर लेकर भी रैली में पहुंचे हैं। वहीं रैली में काले रंग के मास्क पहनकर आए लोगों के मास्क उतरवा दिए गए।