विधानसभा चुनाव की तिथि (14 फरवरी) नजदीक आने के साथ ही जिले का सियासी तापमान भी बढ़ रहा है। बुधवार को रामपुर के चुनावी रण में सूबे के दो बड़े नेता एक साथ उतरेंगे। वक्त और स्थान अलग होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिलासपुर और मिलक सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभाएं होंगी। सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव रामपुर और स्वार विधानसभा क्षेत्र में नौ स्थानों पर सभा कर मतदाताओं को साधेंगे।
अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम दोपहर दो बजे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सोमवार की बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड में आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वह मिलक सुरक्षित क्षेत्र के पटवाई स्थित रामलीला ग्राउंड पुरानी बाजार में जनसभा करेंगे।
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौ फरवरी को रामपुर आएंगे। सुबह 11.30 बजे उनका हेलीकॉप्टर यंगमैन के मैदान पर उतरेगा। इसके बाद वह गांधी समाधि से विजय रथ द्वारा एलआईसी चौराहे पर पहुंचेंगे। फिर विजय रथ ईदगाह के पास पहुंचेगा, जहां उनका संबोधन होगा। इसके बाद स्टार चौराहा, गांधी समाधि, बाब-ए-इल्म, तोपखाना गेट स्थित सपा कार्यालय मार्ग होते हुए अखिलेश यादव का विजय रथ मोती मस्जिद के पास एलईडी तिराहे पर पहुंचेगा। यहां दोपहर 1.30 बजे उनका संबोधन होगा। यहां से उनका विजय रथ जेल रोड पर पहुंचेगा, जहां तिराहे पर वह सभा को संबोधित करेंगे।