आफत बनकर आई बारिश के कारण मुसीबत में फंसे देहरादून के 500 से ज्यादा लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस ने सकुशल बचा लिया। इसके लिए एक ही समय पर सात अलग-अलग जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। कहीं बारिश के कारण घरों में मलबा घुसा था तो कहीं नदी के उफान में फंसे परिवार के परिवार जीवन की पुकार लगा रहे थे।
मालदेवता क्षेत्र में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई। इसके अलावा जिला देहरादून में कई नदियों में सैकड़ों जानें फंस गईं। यहां छोटे-बड़े नाले भी विकराल रूप ले चुके थे। किनारों पर बसे परिवारों की जिंदगी सांसत में फंस गई। जीवन रक्षक पुकार हुई तो पुलिस और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला। इन सभी जगहों से 500 से ज्यादा लोगों को सकुशल बचा लिया गया। इसके अलवा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर मुनादी करा लोगों को नदी और नालों के किनारों से दूर जाने को कहा। साथ ही कई परिवारों को शिफ्ट भी किया गया।