- रेडिसन, मैरियट जैसे बड़े होटल ब्रांड हॉस्पिटलिटी और होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम द्वारा युवाओं की भर्ती करेंगे
- यस बैंक और ओएम लॉजिस्टिक्स, टाइम्सप्रो के साथ तैयार किए गए कार्यक्रमों की मदद से उन्हें कौशल प्रदान करेंगे और उद्योग में स्थापित करेंगे
मथुरा: अग्रणी उच्च एडटेक प्लेटफॉर्म, टाइम्सप्रो ने मथुरा में अपना फ्लैगशिप अरली करियर से जुड़ा कौशल अभियान, ‘टाइम्सप्रो करियर कार्निवल’ पेश किया है। यह अभियान युवाओं को एक आशाजनक करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडिसन, मैरियट, ओएम लॉजिस्टिक्स और यस बैंक जैसे उद्योग के अनेक दिग्गजों ने इस अत्याधुनिक शिक्षण कार्यक्रम करने के लिए टाइम्सप्रो के साथ गठबंधन किया है, जिससे लर्नर्स अपने-अपने उद्योगों में करियर की प्रभावशाली शुरुआत कर सकेंगे।
‘टाइम्सप्रो करियर कार्निवल’ की मेज़बानी मथुरा में 23 और 24 सितंबर को जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस करेंगे। इसमें उद्योग जगत के प्रमुख नेतृत्वकर्ता हिस्सा लेंगे, जिनमें से प्रत्येक इच्छुक प्रोफेशनल्स को कौशल प्रदान करने के लिए विशेष कार्यक्रम पेश करेगा। यस बैंक अपना एश्योर्ड जॉब प्रोग्राम ‘टाइम्सप्रो बैंकिंग प्रोग्राम – सेल्स एंड सर्विस मैनेजमेंट’ पेश करेगा, जो करियर के आकर्षक अवसर प्रदान करेगा। प्रसिद्ध हॉस्पिटलिटी दिग्गज, रेडिसन होटल ग्रुप और मैरियट ने अपने अपस्किलिंग कार्यक्रम, हॉस्पिटलिटी और होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए टाइम्सप्रो के साथ सहयोग किया है, जिसमें लर्नर्स को इस बढ़ते उद्योग में प्रवेश करने के लिए अनेक अवसर प्रदान किए जाएंगे। ओएम लॉजिस्टिक्स उद्योग के लिए ज़रूरी कौशल के विकास के लिए लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रदान करके अपने कार्यबल को मजबूत करेगा।
ये अभियान मुख्य क्षेत्रों में नौकरी पर केंद्रित कार्यक्रम पेश करते हैं, और कम-कुशल एवं बेरोजगार युवाओं को लक्ष्य पर केंद्रित कर नौकरी के लिए तैयार करने तथा आत्मविश्वास के साथ अपना करियर शुरू करने में मदद करते हैं।
इस कार्निवल में एक एक्सपीरिएंशियल सेटिंग में लर्नर्स इन डायनामिक कोर्सेज के विविध पहलुओं के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा टाइम्सप्रो के साथ अपना सफ़र शुरू करने वाले लर्नर्स को टाइम्सप्रो के प्रतिष्ठित हायरिंग पार्टनर्स द्वारा इंटरव्यू के अवसर भी मिलेंगे। सफलतापूर्वक कार्यक्रम पूरा करने और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद लर्नर्स को नौकरी पर नियुक्ति मिलेगी।
योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास, अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।
मथुरा के बाद, टाइम्सप्रो करियर कार्निवल अगले कुछ महीनों में सिलीगुड़ी, अलवर, उज्जैन, पलवल और भागलपुर में आयोजित किया जाएगा।
टाइम्सप्रो करियर कार्निवल के बारे में टाइम्सप्रो के सीईओ, अनीश श्रीकृष्ण ने कहा, “टाइम्सप्रो करियर कार्निवल से परिवर्तनकारी शिक्षा की उपलब्धता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हम इस क्षेत्र के युवाओं को आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और कनेक्शन प्रदान करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि अपने सपनों की ओर बढ़ने का अवसर हर युवा को मिलना चाहिए, और यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक कदम है। हमारा यह अभियान भारत में कौशल अंतर को दूर करने के हमारे मिशन की ओर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमारे विस्तृत कोर्सेज़ की मदद से हम युवा लर्नर्स को अपने करियर में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देकर उन्हें समर्थ बनाना चाहते हैं।”
मथुरा में ‘टाइम्सप्रो करियर कार्निवल’ में पेश किए जाने वाले अन्य रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों में बैंकिंग प्रो (बीएफएसआई), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ई-कॉमर्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट (ई-कॉमर्स), वेयरहाउस एक्ज़ीक्यूटिव (लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट) के लिए सर्टिफिकेट, एवं फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट कोर्स, डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट एडवांस्ड सर्टिफिकेट, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन (टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स) में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।
टाइम्सप्रो के साथ सहयोग करने वाले अन्य मुख्य हायरिंग पार्टनर्स में एसबीआई सिक्योरिटीज, ईसीओएम एक्सप्रेस, एचडीएफसी बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा एआईए, एएजे, एंजेल वन, डीटीडीसी, एक्सिस बैंक, डीबीएस आदि शामिल हैं।
इस करियर कार्निवल में मथुरा और आसपास के क्षेत्रों के वो युवा हिस्सा ले सकते हैं, जो अपने प्रोफेशनल कौशल को बढ़ाकर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं। इसमें प्रवेश निःशुल्क है, और इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक लोग करियर कार्निवल (https://campaign.timespro.com/early-career/career-carnival/) पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।