- फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस से जुड़े एमएसएमई पूरे भारत में फ्लिपकार्ट के 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच को विस्तार देते हुए कारोबारी विकास करने में इस प्रोग्राम का लाभ उठा रहे हैं
- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और असम जैसे राज्यों ने एमएसएमई के क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए इस प्रोग्राम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
- महामारी के दौरान वालमार्ट वृद्धि ने एमएसएमई को कारोबार से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव एवं संसाधन प्रदान करते हुए उन्हें डिजिटल रिटेल की ओर कदम बढ़ाने में किया था सहयोग
नई दिल्ली: वालमार्ट के सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम वालमार्ट वृद्धि ने पांच वर्ष से भी कम समय में 50,000 से ज्यादा एमएसएमई को सशक्त करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। दिसंबर, 2019 में लॉन्च किए गए इस प्रोग्राम के माध्यम से कंपनियों को आगे बढ़ने, विस्तार करने और उन्हें घरेलू सप्लाई चेन से इंटीग्रेट करने में मदद के लिए निशुल्क ट्रेनिंग, मेंटरिंग और डिजिटल टूल्स प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम ने 50 हजार एमएसएमई को सशक्त करने के अपने लक्ष्य को निर्धारित समय से काफी पहले ही प्राप्त कर लिया है।
वालमार्ट के प्रोग्राम पार्टनर स्वस्ति के साथ मिलकर यह कार्यक्रम स्थानीय सप्लायर्स को फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर कदम रखते समय ट्रेनिंग, मेंटरिंग एवं कारोबार से संबंधित विभिन्न सलाह पाने का मौका देता है। एमएसएमई को दी जाने वाली डिजिटल ट्रेनिंग में फाइनेंस, मार्केटिंग, वर्कफोर्स मैनेजमेंट एवं एनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी जैसे बिजनेस मैनेजमेंट के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर किया जाता है। यह प्रोग्राम उद्यमियों को सफल एवं सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल तैयार करने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने में योगदान के लिए भी सशक्त बनाता है।
इस प्रोग्राम को पूरे भारत में लागू किया गया है और इसने महत्वपूर्ण केंद्रों जैसे मुरादाबाद एवं आगरा (उत्तर प्रदेश), पानीपत (हरियाणा), भोपाल (मध्य प्रदेश), सूरत (गुजरात), गुवाहाटी (असम) और तिरुपुर (तमिलनाडु) के एमएसएमई को एक-दूसरे से जोड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। देशभर के उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के इस अवसर को साकार करने में संबंधित राज्य सरकारों के साथ गठजोड़ की भी भूमिका रही है। वालमार्ट वृद्धि से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ऐसे कारोबारी, जो पहले से ही फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस से जुड़े हुए थे, उन्होंने यहां से प्रशिक्षण के बाद सालाना आधार पर करीब 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
वालमार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – सप्लायर डेवलपमेंट जेसन फ्रेमस्टैड ने कहा, “एमएसएमई को सशक्त बनाना समावेशी विकास को समृद्ध करने की वालमार्ट की प्रतिबद्धता के केंद्र में रहा है। मैं इस पहल को लेकर अटूट समर्पण के लिए वालमार्ट वृद्धि से जुड़े 50,000 से ज्यादा एमएसएमई की सराहना करता हूं। उन एमएसएमई का तेज विकास इस प्रोग्राम के मजबूत पाठ्यक्रम, प्रभाव और हर कदम पर इसके माध्यम से दिए जाने वाले सहयोग का प्रमाण है। हम आशा करते हैं कि ये एमएसएमई अपने स्थानीय समुदायों के बीच रीइन्वेस्ट करेंगे, नई नौकरियां पैदा करेंगे, लोकल वैल्यू चेन एवं इकोनॉमी को प्रोत्साहित करेंगे और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे।”
फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट राकेश कृष्णन ने कहा, “फ्लिपकार्ट का मिशन इस डिजिटल दुनिया में तेजी से आगे बढ़ने के लिए सेलर्स को अवसर प्रदान करना है। वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम ने एक प्रेफर्ड प्लेटफॉर्म के रूप में सर्विस देने की फ्लिपकार्ट की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है। इसने फर्स्ट-टाइम सेलर्स को संपर्क स्थापित करने और देशभर के बायर्स तक पहुंचने में सक्षम बनाया है, बड़े पैमाने पर ईकॉमर्स की व्यवस्था को लोकतांत्रिक बनाया है और एक ऐसे चेन रिएक्शन की शुरूआत की है, जो ज्यादा आजीविकाओं के सृजन और समृद्धि में योगदान दे रहा है।”
स्वस्ति के प्रोग्राम डायरेक्टर जोसेफ जुलियन ने कहा, “स्वस्ति को वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम के माध्यम से 50,000 से अधिक एमएसएमई को डिजिटल एवं सशक्त करने में भागीदार बनने का सम्मान मिला है। यह प्रोग्राम उद्यमियों के लिए एक व्यापक सपोर्ट सिस्टम के महत्व को रेखांकित करता है। हमें इस उल्लेखनीय प्रयास में योगदान देने का गर्व है। हम अपने अनूठे लर्निंग मॉड्यूल्स के माध्यम से एमएसएमई का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन मॉड्यूल्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे आज के व्यावसायिक परिदृश्य में एमएसएमई को सतत विकास के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जा सकें।”
भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे ने कहा, “भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस विकास में प्रतिस्पर्धी एवं उत्पादक एमएसएमई सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जो आर्थिक विस्तार और रोजगार सृजन के मामले में एक उत्प्रेरक की तरह काम कर रहा है। सरकार सभी राज्यों में एमएसएमई के विकास को सक्रियता से समर्थन प्रदान करती है। वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम जैसी पहल एमएसएमई के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मैं 50,000 से ज्यादा उद्यमों को वृद्धि प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षित करने के लिए वालमार्ट एवं फ्लिपकार्ट की टीम को बधाई देता हूं। इस प्रोग्राम की मदद से इन उद्यमों को बाजार के असीम अवसरों को अपने लिए खोलने का मौका मिला है।”
वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित कुछ एमएसएमई की सफलता की ये कहानियां उनके कारोबार को विस्तार देने एवं सफलता पाने में इस प्रोग्राम की भूमिका का उदाहरण हैं:
नई दिल्ली की इशिता जॉली, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, यूरोफिल (उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम फॉइल एवं बटर पेपर की मैन्यूफैक्चरर) कहती हैं, “2008 में एक फैमिली बिजनेस के रूप में शुरू किए गए यूरोफिल ने कोविड-19 के बाद ऑनलाइन शॉपिंग में आगे बढ़ने की शुरुआत की थी। हमारे इस डिजिटल सफर में टर्निंग पॉइंट रहा था 2023 में वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ना। इस प्रोग्राम के माध्यम से हमें ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ी रणनीतियों को समझने में और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए जरूरी समझ विकसित करने में मदद मिली। इस जानकारी ने हमारे राजस्व में 15 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने में मदद की है, जो हमारे व्यवसाय पर वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ने के उल्लेखनीय प्रभाव को दिखाता है।”
मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित पाविका ऑर्गेनिक्स (कोल्ड प्रेस्ड ऑयल) के सह-संस्थापक विकल्प मैथिल ने कहा, “हमारे उद्यम पाविका ऑर्गेनिक्स को वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम से जुड़कर अपनी वास्तविक क्षमता का पता चला। अप्रैल, 2022 में इस प्रोग्राम से जुड़ने के बाद हमने बिक्री में नाटकीय रूप से 40% की वृद्धि का अनुभव किया। इस वृद्धि का मुख्य कारण इस प्रोग्राम की मेंटरशिप थी। इसने हमें मार्केटिंग, फाइनेंस और ब्रांड वैल्यू जैसे विषयों में मार्गदर्शन किया। इस प्रोग्राम से जुड़ने में हमारे लिए मुख्य आकर्षण फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म से जुड़ना था, जिसने मध्य प्रदेश के बाहर हमारी पहुंच का विस्तार किया और 2023 में बिक्री में दस गुना वृद्धि हुई। इस प्रोग्राम ने न केवल कारोबार के विकास को सुविधाजनक बनाया, बल्कि हमें ईकॉमर्स के परिदृश्य को प्रभावी ढंग समझने में भी सक्षम बनाया।”
राजस्थान के बीकानेर स्थित समाख्या सस्टेनेबल अल्टरनेटिव्स (हैंडीक्राफ्टेड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स) की संस्थापक प्रेरणा अग्रवाल ने कहा, “2023 में वॉलमार्ट वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ना समाख्या के लिए एक परिवर्तनकारी कदम था। इस प्रोग्राम के माध्यम से मिले समग्र सुझावों ने मुझे हमारी कारोबारी रणनीतियों को निखारने एवं अपनी टीम को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित करने में सक्षम बनाया। इसने हमें हमारे दो ब्रांडों की विशिष्टता को सबके समक्ष स्पष्ट करने में मदद की और हमारी ऑपरेशनल इफिशिएंसी को बढ़ाया। यहां रूरल विजिबिलिटी और सप्लाई चेन में सुधार पर दिया जाने वाला जोर बहुमूल्य है। विशेष रूप से, किसी समय फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्मों पर शून्य से आज हमने बिक्री के बड़े एवं महत्वपूर्ण आंकड़ों तक पहुंचने में सफलता पाई है। साथ ही, आज 3000 से अधिक कारीगरों एवं किसानों को शामिल करते हुए हमारे नेटवर्क का विस्तार हुआ है। ये आंकड़े समाख्या के विकास एवं सामाजिक उद्यमिता पर पड़ने वाले प्रभाव को बढ़ाने में वृद्धि प्रोग्राम की भूमिका को दिखाते हैं।”