74 बरसों से लगातार एसोसिएशन करवा रही फुटबाल मैच, फिर भी किसी गिनती में नहीं जल्द दिलवाउंगा पहचान: आजाद अली

उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने 74 वी लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग 2017 के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर बोलते हुए आजाद अली ने कहा कि उत्तराखंड की प्रतिभाओं के साथ राज्य सरकारों ने खिलवाड़ किया है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है किंतु बेहतर सुविधाएं प्रदान ना की जाने की वजह से राज्य की प्रतिभाएं पिछड़ती जा रही हैं। उन्होंने फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 74 वर्षों से यह एसोसिएशन लगातार फुटबॉल मैच का आयोजन करता आ रहा है, किंतु एसोसिएशन को राज्य सरकार की ओर से भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले देश के कई नामी खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन उत्तराखंड में कर चुके हैं बावजूद इसके एसोसिएशन को अपने वजूद को बचाए रखने के लिए जूझना पड़ रहा है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे उत्तराखंड की प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म मुहैया करवाने के लिए प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा मंच पर प्रतीक चिन्ह देकर कांग्रेस नेता आजाद अली को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *