देहरादून। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह (11-17 मार्च) के दौरान दून मेडिकल कालेज अस्पताल की ओर से किये गये जागरूकता प्रयासों का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ। इस दौरान लगभग 3000 लोगों ने अस्पताल आकर ग्लूकोमा से सम्बन्धित जांच कराई।
उक्त जानकारी देते हुए सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा0 सुशील ओझा ने बताया कि इस दौरान 15 मरीजों की ग्लूकोमा की रोकथाम हेतु सर्जरी की गई वहीं 50 मरीजों में ग्लूकोमा चिन्हित किया गया। डा0 सुशील ओझा ने इस सफल जागरूकता अभियान में सहयोग के लिये डा0 आशुतोष सयाना, डा0 पी0बी0 गुप्ता, डा0 के0के0 टमटा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बताया कि उपरोक्त वरिष्ठों के ही कुशल मार्गदर्शन से इस सप्ताह को सफलतापूर्वक मनाया जा सका।