देहरादून। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री पृथ्वी नाथ मंदिर की बैठक सम्पन्न हुई।जिसके बारे में सेवादार संजय गर्ग द्वारा अवगत करवाया गया कि सावन मास के प्रथम सोमवार कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को प्रातः 4:00 में सेवा दल व श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल दूध दही गिरते पंचामृत आदि पूजा की सामग्रियों एवं श्री रुद्री जी के पाठों के मंत्रोच्चार के साथ प्रथम रुद्राभिषेक किया जाएगा जिसमें देैवीय आपदाओं की शांति आदि की प्रार्थना होगी।
बटेगा 51 किलो दूध खीर का प्रसाद
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि रुद्राभिषेक के पश्चात लगभग 51 किलो खीर का प्रसाद श्रद्धा में वितरित किया जाएगा ।
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि कल सांय काल में श्री पृथ्वी नाथ महादेव जी का लगभग हरिद्वार से लाए 5100 पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा यह पूष्प को विशेष रुप से हरिद्वार से मंगवाए जाएंगे जिनको श्री प्रवीण गुप्ता जी एवं श्री रजनीश यादव जी अन्य सेवादार व श्रद्धालुओं के सहयोग से श्री पृथ्वी नाथ जी का श्रृंगार करेंगे इसके पश्चात साईं 7:00 बजे भव्य श्रृंगार आरती सामूहिक रूप से होगी और सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी पंडित भारत भूषण पंडित जी पंडित आशीष उनियाल जी नवीन गुप्ता विक्की गोयल राजकुमार गुप्ता विनोद अग्रवाल दिलीप सैनी दीपक मित्तल अनिल गोयल रोशन जायसवाल श्रीमती प्रीति गुप्ता पंकज शर्मा शशिकांत सिंघल आदि सेवादार व श्रद्धालु उपस्थित थे।
