देहरादून। बिहार के मुजफ्फरपुर एवं उ0प्र0 के देवरिया में बालिका गृहों में दुराचार की घटनायें प्रकाश में आने पर उत्तराखण्ड सरकार भी सतर्क हो गई है। महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस सम्बन्ध में बैठक कर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जनपदों में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया जो प्रत्येक तीन माह में नारी निकेतनों, बाल गृहों का अनिवार्य निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही थर्ड पार्टी के द्वारा निरीक्षण कराने जाने का भी निर्णय लिया गया है इस सम्बन्ध में शीघ्र ही समिति गठित किये जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मंत्री महोदया ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिये ड्यूटी पर पदस्थ जिम्मेदार होगा। बैठक में अपर सचिव महिला कल्याण डा0 रामविलास यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।