भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आयोजित रंगारंग तीज महोत्सव 11 अगस्त को, सपरिवार सम्मिलित होने का विनम्र अनुरोध

उत्तराखण्ड

(सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा)
देहरादून। माना जाता है कि किसी संगठन के मुखिया का चाल-चरित्र स्वभाव उसके संगठन के सदस्यों, क्रियाकलापों से स्वतः परिलक्षित हो जाता है। कुछ ऐसा ही आभास भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आगामी 11 अगस्त, शनिवार को देहरादून में आयोजित तीज महोत्सव के आमंत्रण में झलक रहा है।
भारतीय वैश्य महासंघ के मुखिया विनय गोयल हैं जो प्रदेश व केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के देहरादून महानगर अध्यक्ष हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद विनय गोयल में आम्वडरविहीन आचरण, मिलनसारिता, विनम्रता देखने को मिलती है। तीज महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन करने वाली भारतीय वैश्य महासंघ की देहरादून महानगर इकाई द्वारा इस हेतु किये जा रहे आमंत्रण में भी ऐसा स्नेहिल भाव देखने को मिल रहा है।
म्हासंघ के महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती रमा गोयल, महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल, वैश्य महासंघ के प्रमुख स्तम्भ सुधीर अग्रवाल, पत्रकार राजकमल गोयल आदि के द्वारा सभी वैश्य बन्धुओं से तीज महोत्सव के रूप में 11 अगस्त शनिवार को देहरादून के तीन सितारा होटल वायसराय इन में सपरिवार सम्मिलित होने का जिस प्रेमभाव से एक सप्ताह से अनुरोध किया जा रहा है वह वाकई में वैश्य महासंघ के उच्च आदर्शों से रूबरू कराता है। तीज महोत्सव का कार्यक्र्रम सायं 4.30 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें तीन आयु वर्गों में तीज क्वीन का चयन किया जायेगा। साथ ही जब परिवारों में बुजुर्गों की उपेक्षा का वातावरण देखा जा रहा है तब बुजुर्गों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने हेतु वैेश्य परिवारों की वरिष्ठ महिला सदस्यों को सम्मानित भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *