नगर निकाय के चुनावो हेतु अधिकारियों के मध्य दायित्व वितरण किया जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने

उत्तराखण्ड

नैनीताल-  नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 के पारदर्शी, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों एवं दिशा- निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए परियोजना निदेशक बाल कृष्ण को नोडल अधिकारी तथा जिला बचत अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीएल फिरमाल को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। निर्वाचन की प्रक्रिया के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के लिए नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को प्रभारी अधिकारी नामित करने के साथ ही नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड नम्बर 1 से 10 तक के लिए सहायक निदेशक सेवायोजन सुभाष कुमार (मोईबाईल नम्बर 9412085970) को अपर प्रभारी अधिकारी तथा इसी प्रकार वार्ड नम्बर 11 से 20 तक के लिए उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी (मोईबाईल नम्बर 9411539996) को, वार्ड नम्बर 21 से 30 तक के लिए प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंक कैड़ा (मोईबाईल नम्बर 9897106769) को, वार्ड नम्बर 31 से 40 तक के लिए वाणिज्यकर अधिकारी मौ.कासिम (मोईबाईल नम्बर 9258790301) को, वार्ड नम्बर 41 से 50 तक के लिए वन क्षेत्राधिकारी जगदीश चन्द्र जोशी (मोईबाईल नम्बर 7055148174) को, वार्ड नम्बर 51 से 60 तक के लिए सहायक निदेशक डेयरी विकास (मोईबाईल नम्बर 9411161852) को निर्वाचन की प्रक्रिया के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अपर प्रभारी अधिकारी आचार संहिता नामित किया गया है।
निर्वाचन की प्रक्रिया के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए नगर पालिका परिषद रामनगर में उप जिलाधिकारी रामनगर को प्रभारी अधिकारी आचार संहिता नामित किया गया है तथा नगर पालिका परिषद रामनगर के वार्ड नम्बर 1 से 7 तक के लिए वन क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र ध्यानी (मोईबाईल नम्बर 8218257250) को, वार्ड नम्बर 8 से 14 तक के लिए वाणिज्य कर अधिकारी धीरेन्द्र कुमार भट्ट(मोईबाईल नम्बर 7579431052) को, वार्ड नम्बर 15 से 20 तक के लिए अधिशासी अभियन्ता कोसी निर्माण खण्ड रामनगर (मोईबाईल नम्बर 9634153737) को अपर प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है।

श्री सुमन ने बताया कि नगर पालिका परिषद नैनीताल में उप जिलाधिकारी नैनीताल को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है तथा वार्ड नम्बर 1 से 5 तक के लिए वन क्षेत्राधिकारी पूरन चन्द्र पाण्डेय (मोईबाईल नम्बर 9760130313) को, वार्ड नम्बर 6 से 10 तक के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द सिंह गौड़ (मोईबाईल नम्बर 9012353111) को, वार्ड नम्बर 11 से 15 तक के लिए अधिशासी अभियन्ता तराई सिंचाई ख्ण्ड (मोईबाईल नम्बर 9412412992 ) को अपर प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है। श्री सुमन ने बताया कि नगर पंचायत कालाढुंगी के लिए उप जिलाधिकारी कालाढुंगी को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है तथा वार्ड नम्बर 1 से 4 तक के लिए उप वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह खड़ायत (मोईबाईल नम्बर 9410332518) को, वार्ड नम्बर 5 से 7 तक के लिए परियोजना अधिकारी उरेडा (मोईबाईल नम्बर 9412127981) को अपर प्रभारी अधिकारी आचार आचार संहिता बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत लालकुआॅ के लिए उप जिलाधिकारी लालकुआं को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है तथा वार्ड नम्बर 1 से चार तक के लिए उप निदेशक रेशम (मोईबाईल नम्बर 9412039583) को, वार्ड नम्बर 5 से 7 तक के लिए जिला भेषज समन्वयक बीसी गुणवन्त को अपर प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है। नगर पंचायत भीमताल के लिए उप जिलाधिकारी धारी को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता तथा वार्ड नम्बर 1 से 5 तक के लिए वन क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र कुमार जोशी (मोईबाईल नम्बर 9411195171) को, वार्ड नम्बर 6 से 9 तक के लिए सहायक अभियन्ता सर्व शिक्षा अभियान (मोईबाईल नम्बर 9411344738) को अपर प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है। नगर पालिका परिषद भवाली के लिए उप जिलाधिकारी कोश्याकुटोली को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता तथा वार्ड नम्बर 1 से 4 तक के लिए वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्य (मोईबाईल नम्बर 9411453802) को, वार्ड नम्बर 5 से 7 तक के लिए अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई (मोईबाईल नम्बर 9412053689) को अपर प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *