कोरोना को हराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। दुनिया के कई देश कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन का कई देशों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लॉकडाउन से दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की भर्ती प्रक्रिया में 46 फीसदी की गिरावट आई है। इसकी प्रोफेशनल करियर वेबसाइट लिंक्डइन केवल तीन नौकरियों की वैकेंसी दिखा रही है जबकि एक मार्च को लिंक्डइन पर नौकरियों की संख्या 510 थी। डाटा प्लेटफॉर्म थिंकनम की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने करियर वेबसाइट पर 22 मार्च को 5,580 नौकरियों की जानकारी दी थी जो कि 20 अप्रैल को घटकर 3,028 हो गई। थिंकनम के अनुसार लिंक्डइन में मंदी का माहौल है। करियर वेबसाइट लिंक्डइन का राजस्व का मुख्य स्रोत नौकरियों की लिस्टिंग से आता है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उद्योगों और कंपनियों में नई नौकरियां बहुत कम निकली है। माइक्रोसॉफ्ट अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जहां नई नौकरियों में कमी आई है, गूगल भी इसकी चपेट में है।