पानीपत- भारत ऋ षि मुनियों, वीर बलिदानियों की भूमि है। जिन्होंने धर्म की रक्षा और मानव कल्याण के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। ऐसे वीर बलिदानियों के पराक्रमों और धर्म के लिए दिए गए बलिदान से युवा पीढी को प्रेरणा देने के लिए आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 22 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे प्रदेश स्तरीय वीर बलिदानी स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार होगें और समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान प्रेमचन्द सैनी करेंगे। यह जानकारी प्राचार्य जय गोपाल आर्य ने अपने कार्यालय में अध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस पर भाषण व गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर के बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मुख्य अतिथि पुरस्कार देकर सम्मानित करेगें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश को आडम्बरों व छुआछुत जैसी अमानवीय कुप्रथाओं से मुक्ति दिलाने और देश को आजाद कराने में आर्य समाज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था उसी प्रकार वर्तमान परिस्थितियों के दृश्टिगत वेद प्रचार व आर्य समाज के संदेश को जन जन तक पंहुचाने की प्रांसागिकता अभी भी बरकरार है। इसलिए इस समारोह में लोगों को बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक रोहताश आर्य व बिजेन्द्र आर्य आदि भी मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट- विनोद पांचाल