सरस मेले में सूचना विभाग के कलाकारों ने बांधा समां,नैब की छात्राओं ने बटोरी तालियां

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश मनोरंजन सैर-सपाटा हरियाणा

हल्द्वानी/नैनीताल (उत्तराखंड)– सरस मेले में बसंत उत्सव की भी झलक देखने को मिली है। मेले मे सूचना विभाग के कलाकारोें पूरन चन्द्र पपनै मां सरस्वती लोक कला समिति एवं पुष्पा तड़ागी नेगी सांस्कृतिक लोक कला समिति एवं गौलापार नैब के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य मंच पर नैब के बच्चो द्वार श्याम धानिक के निर्देशन में सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर आधारित  नाटक का मंचन किया इसके बावजूद नैब की छा़त्राओ द्वारा अल्मोेडा की छोरी कुमाउनी लोक गीत भी प्रस्तुत किया गया, नैब के प्रस्तुत कार्यक्रमों की जनसमुदाय ने भूरीभूरी प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि विधायक भीमताल श्री रामसिह कैडा ने कहा कि इस प्रकार के मेलांे के आयोजन होने से जो हमारे स्वयं सहायता समूह दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आते है उनके द्वारा उत्पादित सामग्री की बिक्री से उनकी आर्थिकी मजबूत होती है और साथ ही स्वरोजगारियों को एक दूसरे की कला एवं संस्कृति से जोडने का भी कार्य करती है। उन्होने कहा कि देशभर के ग्रामीण क्षेत्रो मे उत्पादित होने वाली वस्तुओ की यह राष्ट्रीय प्रदर्शनी निश्चय ही जनसाधारण में विशेष संदेश दे रही है वही ग्रामीण उद्यमियो को अपने उत्पादो की बिकी्र के लिए बाजार भी मिला है।
मेले के मुख्य संयोजक मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मेले में खरीददारी को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखा जा रहा है, गुजरे रोज तक लगभग 20 लाख की खरीददारी की जा चुकी है। खरीददारी मे महिलाये काफी आगे है वही अधिकारी एवं उनके परिवारजन भी पीछे नही है। मेला प्रांगण में ग्रामीण उत्पादों के साथ ही खुशबूदार व्यंजनो के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमो क%