देहरादून। अग्रवाल समाज महासभा के सह मीडिया प्रभारी कमल बंसल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास गर्ग जी को ज्ञात हुआ कि जिला सोनीपत हरियाणा के चार अग्रवाल परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया गर्ग जी ने आपातकालीन बैठक की
और उन्होंने कहा कि यह घोर निंदनीय है किसी भी सूरत में समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं होने दिया जाएगा।
जिन लोगों ने धर्म बदला है उन्हें समझा-बुझाकर वापस लाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही इस तरह चोरी-छिपे धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में समाज के अनेक अनेक लोग उपस्थित रहे
और सर्वसम्मति से एक कमेटी बनाई गई।
यह कमेटी उन लोगों से मिलेगी जो ईसाई धर्म अपना चुके है या अपनाने की तैयारी कर रहे हैं
उनसे मिल कर उनकी समस्या या उनका धर्म परिवर्तन का कारण पूछा जाएगा।
यदि उन्होंने गरीबी की आर्थिक तंगी के कारण धर्म परिवर्तन किया है तो अग्रवाल समाज महासभा उनकी पूरी मदद करेगी।
बैठक में सभी ने समाज को एकजुट करने की बात कही और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद के लिए सभी से आगे आने का भी आह्वान किया।