Dehradun : नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले चल रहा धरना आज 45वें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लंबे समय से मांगों की अनदेखी किए जाने से आंदोलनकारियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो 19 तारीख को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा और सरकार को जवाबदेह बनाकर ही दम लिया जाएगा।
आज के धरना प्रदर्शन में नवल पुंडीर, सरिता जोशी, राजेंद्र कुकरेती, प्रवेश रावत, भास्कर, अनिल रमोला, अजीत, पपेंद्र, उपेंद्र, मुकेश रमोला, श्वेता, प्रीति, सुजाता, शिरा, लता, विवेकानंद सहित कई अन्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
